वजन कम करने के लिए मूसली और ओट्स में ज्यादा फायदेमंद क्या है?

वजन कम करने के लिए मूसली और ओट्स में ज्यादा फायदेमंद क्या है?

Image Source : social

वजन घटाने के लिए लोग ओट्स और मूसली दोनों का सेवन करते हैं। लेकिन अक्सर लोग सोचते हैं कि दोनों में से बेहतर कौन है तो चलिए हम आपको बताते हैं?

Image Source : social

ओट्स और मूसली दोनों ही साबुत अनाज से बने है। लेकिन मूसली को पकाने की जरूरत नहीं होती हैं वहीं ओट्स को पकाकर ही खाया जा सकता है।

Image Source : social

ओट्स में प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा में होती है। वहीं मूसली में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है लेकिन मूसली में चीनी होती है जो इसके पौष्टिक गुणों को कम करती है।

Image Source : social

मूसली खाने पर जल्दी भूख नहीं लगती है ये पेट भरने वाला नाश्ता है जिसे पचाने में लंबा समय लगता है। इसमें पाए जाने वाले नट्स दिल की सेहत के लिए बेहतरीन हैं।

Image Source : social

वहीं ओट्स में कार्ब्स, फाइबर, प्रोटीन, फैट, विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाय जाते हैं। जो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है।

Image Source : social

ओट्स और मूसली दोनों हेल्दी नाश्ता है। लेकिन अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो ओट्स खाना आपके लिए ज़्यादा सेहतमंद होगा।

Image Source : social

दरअसल मूसली की तरह ओट्स में कोई अतिरिक्त सामग्री और शुगर नहीं होते हैं जो अनाज की कैलोरी की मात्रा बढ़ाता है।

Image Source : social

वजन घटाने के लिए शुगर और कैलोरी की मात्रा नियमित होनी चाहिए। वजन घटाने के लिए आप नाश्ते में ओट्स का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

Next : इन 9 कारणों से सुबह खाली पेट खाएं धनिया पत्ती