बेर कब खाना चाहिए? जानें इसका सही समय

बेर कब खाना चाहिए? जानें इसका सही समय

Image Source : social

इस मौसम में आपको हर तरफ बेर नजर आ जाएंगे। इसे खाना सेहत के लिए फायदेमंद है।

Image Source : social

बेर विटामिन सी और विटामिन बी1, बी2, बी3, बी6 फल है जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

Image Source : social

बेर की तासीर ठंडी होती है इसलिए इसे पित्त कम करने वाला माना जाता है।

Image Source : social

बेर में फास्फोरस की अच्छी मात्रा होती है जो कि दिल की मजबूती में मददगार है।

Image Source : social

लेकिन, ज्यादातर लोगों को बेर खाने का सही समय मालूम नहीं होता और वो इसे गलत समय पर खाकर बीमार हो जाते हैं।

Image Source : social

जैसे शाम के समय बेर खाने से आप सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है।

Image Source : social

तो, दिन के समय बेर खाएं, खासकर कि जब धूप निकली हो। नहीं तो, ये नुकसानदेह हो सकता है।

Image Source : social

सुबह खाली पेट बेर न खाएं क्योंकि इसका विटामिन सी एसिडिटी की समस्या का कारण बन सकता है।

Image Source : social

अंत में ध्यान रखें कि बेर खाने के बाद कभी पानी न पिएं।

Image Source : social

Next : काला चना खाने से सेहत को मिलेंगे कई फायदे