

वॉक हेल्दी शरीर के लिए ज़रूरी है लेकिन रोजाना चलने से शरीर के किन अंगों को फायदा मिलता है? चलिए जानते हैं?
Image Source : unsplashवॉक करने से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल होता है जो दिल को मजबूत बनाता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।
Image Source : UNSPLASHवॉक करने सेएंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होते हैं जिससे तनाव और चिंता कम होती है, और नींद बेहतर आती है।
Image Source : UNSPLASHरोजाना चलने से हड्डियां मजबूत बनती हैं और जोड़ों में लचीलापन बढ़ता है जिससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम होता है।
Image Source : UNSPLASHवॉक करने से शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं, जिससे त्वचा चमकदार दिखती है और पाचन क्रिया बेहतर होती है।
Image Source : UNSPLASHअगर आप डेली वॉक करते हैं तो इससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और ऑक्सीजन का संचार बेहतर होता है।
Image Source : UNSPLAHSवॉक टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम को कम करता है और ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद करता है।
Image Source : UNSPLASHयानी वॉक करने से हृदय मजबूत होता है, फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है, हड्डियां मजबूत होती हैं, दिमाग तेज होता है और जोड़ों का लचीलापन बढ़ता है।
Image Source : UNSPALSHNext : क्या टमाटर के बीज खाने चाहिए?