नाखून उखड़ जाए तो क्या करना चाहिए?

नाखून उखड़ जाए तो क्या करना चाहिए?

Image Source : social

नाखून उखड़ जाने के बाद सबसे पहले इसे डिसइंफ्टेंट से धोएं।

Image Source : social

इसके बाद गर्म पानी से नाखून को धोएं और कैंची या नेलकटर से नाखून को काट लें।

Image Source : social

नाखून के आस-पास के क्यूटिकल्स (cuticles) को काट लें।

Image Source : social

नाखून के घाव पर थोड़ा सा नारियल तेल लगाएं।

Image Source : social

इसके बाद उस पर पट्टी न लगाएं, नहीं तो घाव पक सकता है।

Image Source : social

तेज दर्द होने पर सरसों के तेल में लहसुन पकाकर लगाएं।

Image Source : social

इसके बाद आप इस चोट पर हल्दी भी लगाकर रख सकते हैं।

Image Source : social

बहुत तेज दर्द में दूध को हल्का गर्म करें, इसमें शहद मिलाएं और अपनी उंगली रखें।

Image Source : social

अगर आराम न मिले तो डॉक्टर के पास जाएं और दवा लें।

Image Source : social

Next : प्यूरिन पचा देंगी ये 9 सब्जियां,हाई यूरिक एसिड के मरीज जरूर खाएं