दिन या रात, रोटी खाने का सही समय क्या है?

दिन या रात, रोटी खाने का सही समय क्या है?

Image Source : social

रोटी के बिना भारत में लोग अपने खाने की कल्पना तक नहीं कर सकते। ये हाई कैलोरी वाला फूड है जिसे लोग मुख्य भोजन के दौरान खाते हैं।

Image Source : social

लेकिन, रोटी खाने को लेकर एक सवाल ये उठता है कि इसे खाने के लिए कौन सा समय बेस्ट है।

Image Source : social

तो, बता दें कि गेहूं की एक रोटी में 264 कैलोरी तक हो सकता है। इस लिहाज से अगर आप दो रोटी खाते हैं तो इससे शरीर में कैलोरी तो बढ़ेगा ही बल्कि, शगुर भी।

Image Source : social

तो, जब आप रोटी खाएंगे तो इससे कार्बोहाइड्रेट निकलेगा और शरीर में शुगर बढ़ेगा।

Image Source : social

इससे मोटापा बढ़ सकता और डायबिटीज तक को बढ़ा सकता है।

Image Source : social

इसके अलावा 1 रोटी को पचने में लगभग दो घंटे लग जाते हैं। इस हिसाब से आपको रोटी खाने की सही टाइमिंग का चुनाव करना चाहिए।

Image Source : social

तो, रोटी खाने का बेस्ट समय है सुबह का नाश्ता जिसके बाद पेट को पर्याप्त समय मिल जाता है इसे पचाने को।

Image Source : social

दूसरा, लंच में आप रोटी खाएं पर ध्यान रखें कि 2 से ज्यादा रोटी न खाएं।

Image Source : social

पर कोशिश कर लें कि रात में रोटी खाने से जरूर बचें। ताकि, मोटापा और डायबिटीज जैसी समस्याओं से बचाव हो।

Image Source : social

Next : खड़े होकर या बैठकर जानें क्या है पानी पीने का सही तरीका?