थायराइड का दर्द कहां होता है?

थायराइड का दर्द कहां होता है?

Image Source : FREEPIK

थायराइड गले में तितली के आकार का एक ग्लैंड होता है जो शरीर के मेटाबॉलिज़्म को कंट्रोल करने वाला हार्मोन बनाता है।

Image Source : UNSPLASH

जब यह ग्लैंड असंतुलित होता है तब यह अनियमित हार्मोन बनाता है जिससे थायराइड बीमारी होती है।

Image Source : FREEPIK

ऐसे में चलिए जानते हैं थायराइड होने पर मरीज को कहां कहां दर्द होता है?

Image Source : FREEPIK

थायराइड होने पर सबसे पहले गर्दन में दर्द शुरू होता है। ये दर्द हल्का या तेज़ हो सकता है।

Image Source : FREEPIK

थायराइड होने पर खाना निगलते समय या सिर घुमाते समय तेज दर्द हो सकता है।

Image Source : FREEPIK

थायराइड का दर्द गर्दन से ऊपर जबड़े और कान तक भी जा सकता है।

Image Source : FREEPIK

थायराइड हार्मोन के असंतुलन से शरीर की मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द और कमजोरी हो सकती है।

Image Source : FREEPIK

यदि आपको थायराइड क्षेत्र में लगातार दर्द या गर्दन में सूजन महसूस हो, तो डॉक्टर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह थायराइड का संकेत हो सकता है।

Image Source : FREEPIK

Next : सर्दियों में आंवला खाने के क्या फायदे हैं?