

थायराइड गले में तितली के आकार का एक ग्लैंड होता है जो शरीर के मेटाबॉलिज़्म को कंट्रोल करने वाला हार्मोन बनाता है।
Image Source : UNSPLASHजब यह ग्लैंड असंतुलित होता है तब यह अनियमित हार्मोन बनाता है जिससे थायराइड बीमारी होती है।
Image Source : FREEPIKऐसे में चलिए जानते हैं थायराइड होने पर मरीज को कहां कहां दर्द होता है?
Image Source : FREEPIKथायराइड होने पर सबसे पहले गर्दन में दर्द शुरू होता है। ये दर्द हल्का या तेज़ हो सकता है।
Image Source : FREEPIKथायराइड होने पर खाना निगलते समय या सिर घुमाते समय तेज दर्द हो सकता है।
Image Source : FREEPIKथायराइड का दर्द गर्दन से ऊपर जबड़े और कान तक भी जा सकता है।
Image Source : FREEPIKथायराइड हार्मोन के असंतुलन से शरीर की मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द और कमजोरी हो सकती है।
Image Source : FREEPIKयदि आपको थायराइड क्षेत्र में लगातार दर्द या गर्दन में सूजन महसूस हो, तो डॉक्टर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह थायराइड का संकेत हो सकता है।
Image Source : FREEPIKNext : सर्दियों में आंवला खाने के क्या फायदे हैं?