पेट में ज्यादा गैस बनने से कौन सी बीमारी होती है?

पेट में ज्यादा गैस बनने से कौन सी बीमारी होती है?

Image Source : social

डायवर्टीकुलिटिस (Diverticulosis) एक ऐसी बीमारी है जिसमें पेट में ज्यादा गैस बनने की शिकायत होती है।

Image Source : social

डायवर्टीकुलिटिस तब होता है जब आपके पाचन तंत्र में छोटे, उभरे हुए पाउच (डायवर्टिकुला) विकसित हो जाते हैं।

Image Source : social

जब इनमें से एक या अधिक थैली में सूजन या संक्रमण हो जाता है, तो इस स्थिति को डायवर्टीकुलिटिस कहा जाता है।

Image Source : social

डायवर्टिकुला छोटी, उभरी हुई थैली होती हैं जो आपके पाचन तंत्र की परत में बन सकती हैं।

Image Source : social

इस बीमारी में व्यक्ति की आंतों में दाने होने लगते हैं जो किसी छाले की तरह नजर आते हैं।

Image Source : social

इसका सबसे बड़ा कारण है कम फाइबर वाले फूड्स का सेवन जो कि पाचन क्रिया को स्लो करते हैं और गैस का कारण बनते हैं।

Image Source : social

इसके अलावा तेल-मसाले वाले प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन जो कब्ज और कठोर मल का कारण बनता है, ये Diverticulosis की बड़ी वजह है।

Image Source : social

इस बीमारी में व्यक्ति हर समय अपच, बदहजमी और गैस की समस्या को महसूस करता है।

Image Source : social

तो, डॉक्टर को दिखाएं, डाइट सही करें और ज्यादा गैस की समस्या हो तो नजरअंदाज न करें।

Image Source : social

Next : मुंहासों से निजात पाने के लिए आज़माएं ये घरेलू नुस्खें