टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है?

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है?

Image Source : social

टीएलसी को टोटल ल्यूकोसाइट काउंट भी कहते हैं। शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या ज्यादा होने पर टीएलसी बढ़ जाती है

Image Source : social

टीएलसी बढ़ना कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। चलिए, जानते हैं टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी हो सकती है?

Image Source : social

टीएलसी बढ़ने पर बैक्टीरिया, वायरस, या फंगस संक्रमण का सामना करना पड़ सकता है।

Image Source : social

गठिया, एलर्जी, या शरीर में अन्य सूजन संबंधी स्थितियां टीएलसी को बढ़ाती हैं.

Image Source : social

ल्यूकेमिया एक प्रकार का ब्लड कैंसर है जिसमें सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या शरीर में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.

Image Source : social

कुछ दवाएं, तनाव, या अन्य स्वास्थ्य स्थितियाँ टीएलसी के स्तर को बढ़ा सकती हैं।

Image Source : social

टीएलसी बढ़ने पर बुखार, थकान, कमजोरी, सूजन, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

Image Source : social

Next : विटामिन ई की कमी में क्या खाना चाहिए?