एनीमिया किस विटामिन की कमी से होता है?

एनीमिया किस विटामिन की कमी से होता है?

Image Source : social

एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में आयरन की कमी हो जाती है। शरीर रेड बल्ड सेल्स नहीं बना पता है।

Image Source : social

हालांकि, एनीमिया का पहला कारण शरीर में आयरन की कमी है लेकिन, इसके अलावा भी विभिन्न कारणों से ये स्थिति आ सकती है।

Image Source : social

जैसे जिन लोगों के शरीर में विटामिन बी12 की कमी होती है उनमें एनीमिया का खतरा ज्यादा होता है।

Image Source : social

दरअसल, आपके शरीर को स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं (RBC), सफेद रक्त कोशिकाओं (WBC) और प्लेटलेट्स बनाने के लिए विटामिन बी 12 की जरूरत होती है।

Image Source : social

इस दौरान शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं जैसे कमजोरी, थकान, मांसपेशियों में कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ और नाखून पर सफेद दाग।

Image Source : social

चूंकि आपका शरीर विटामिन बी12 नहीं बनाता है, इसलिए आपको इसे अपने द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों से या सप्लीमेंट्स से प्राप्त करना होगा।

Image Source : social

जैसे कि आपको संतरे का जूस पीना चाहिए। आपको अंकुरित अनाज, सोयाबीन, पालक, ब्रोकली और मूंगफली आदि का सेवन करना चाहिए।

Image Source : social

इसके अलावा कई अंडा, मीट और सी फूड्स में विटामिन बी12 पाया जाता है।

Image Source : social

तो, लक्षण जान डॉक्टर को दिखाएं और विटामिन बी12 की कमी से बचें।

Image Source : social

Next : अमरूद में काला नमक लगाकर खाने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे