सबसे जल्दी खराब हो सकते हैं इन 10 लोगों के फेफड़े

सबसे जल्दी खराब हो सकते हैं इन 10 लोगों के फेफड़े

Image Source : social

सबसे पहले सिगरेट पीने वाले लोगों के फेफड़े खराब हो सकते हैं।

Image Source : social

पैदा होने के साथ जिन्हें निमोनिया हुआ हो आगे चलकर ऐसे लोगों में फेफड़े खराब होने के चांस होते हैं।

Image Source : social

जिन लोगों में COPD (chronic obstructive pulmonary disease) की बीमारी है उनमें भी फेफड़े जल्दी खराब होने का खतरा होता है।

Image Source : social

लगभग हर 5 में से 1 व्यक्ति को अस्थमा भी होता है और लंबे समय तक ये बीमारी रहने पर फेफड़े खराब हो सकते हैं।

Image Source : social

बचपन में लंग्स इंफेक्शन का इतिहास रहा हो तो आगे चलकर फेफड़े खराब होने का खतरा रहता है।

Image Source : social

कोयला या लकड़ी जलाने वाले चूल्हे से निकलने वाला धुएं की संपर्क में रहने वालों के फेफड़े भी जल्दी खराब हो सकता है।

Image Source : social

सेकेंड हैंड धुएं जैसे रेगुलर अगरबत्ती, धूप के धुएं या खराब हवा के संपर्क में आना भी फेफड़ों को खराब कर सकता है।

Image Source : social

जिन लोगों के फेफड़े अविकसित हैं या कोई ऐसी बीमारी है तो उनके फेफड़े भी जल्दी खराब हो सकते हैं।

Image Source : social

जो लोग 40 वर्ष और उससे अधिक उम्र के हैं, उन्हें टीबी या कैंसर जैसी बीमारी है तो उनके भी फेफड़े जल्दी खराब हो सकते हैं।

Image Source : social

अंत में कोरोना वायरस जैसे किसी सांस से जुड़ी इंफेक्शन का हो जाना भी आपके फेफड़ों को खराब कर सकता है।

Image Source : social

Next : रात में अजवाइन खाने से सेहत को मिलेंगे कई फायदे