काली मिर्च कब नहीं खाना चाहिए?

काली मिर्च कब नहीं खाना चाहिए?

Image Source : social

काली मिर्च सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ये एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है।

Image Source : social

लेकिन, कुछ स्थितियों में इस मसाले का सेवन आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। जैसे

Image Source : social

काली मिर्च में मौजूद पिपेरिन (Piperine) ब्लीडिंग कंडीशन में खाना फायदेमंद नहीं है।

Image Source : social

अगर किसी की सर्जरी हुई है तो भी इस मसाले के सेवन से बचना चाहिए। ये ब्लीडिंग का खतरा बढ़ाता है।

Image Source : social

खून पतला करने वाली दवाओं के साथ काली मिर्च खाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

प्रेगनेंसी में महिलाओं को काली मिर्च के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि ये मिसकैरेज का कारण बन सकता है।

Image Source : social

अगर आपको एसिड रिफ्लक्स या GERD की समस्या है तब भी आपको इस मसाले के सेवन से बचना चाहिए।

Image Source : social

पेट खराब होने पर इस मासले के सेवन से बचें।

Image Source : social

अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तो तब भी आपको काली मिर्च के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि ये शुगर के स्तर को प्रभावित कर सकता है जैसे एकदम से शुगर लो हो जाना।

Image Source : social

Next : ऐसे करें हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों की पहचान