स्पेस मिशन के दौरान डायपर पहनते हैं अंतरिक्ष यात्री?

स्पेस मिशन के दौरान डायपर पहनते हैं अंतरिक्ष यात्री?

Image Source : lexica.art

स्पेश मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री कई तरह की तैयारियों के साथ जाते हैं।

Image Source : lexica.art

इस दौरान अंतरिक्ष यात्री अपने साथ एक खास तरह के डायपर भी ले जाते हैं।

Image Source : lexica.art

ये आम डायपर से अलग होता है, जिसे MAG सूट यानी Maximum Absorbency Garment कहा जाता है।

Image Source : lexica.art

मैग सूट को एस्ट्रोनॉट्स लिफ्ट ऑफ, लैंडिंग और स्पेस वॉक के दौरान इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इन तीनों स्थितियों में बाथरूम जाना संभव नहीं होता।

Image Source : lexica.art

ये डायपर शॉर्ट्स की तरह होता है, जो किस भी डायपर की तरह तरल को अवशोषित करता है।

Image Source : lexica.art

एस्ट्रोनॉट्स को ये डायपर यानी मैग सूट तीन दिए जाते हैं। एक लॉन्चिंग, एक लैंडिंग और एक स्पेस में इस्तेमाल के लिए।

Image Source : lexica.art

मैग सूट को एस्ट्रोनॉट्स स्पेस सूट के अंदर पहनते हैं।

Image Source : lexica.art

Next : काला ही क्यों होता है वकीलों का कोट ?