बालासोर में ट्रेन हादसे की जगह फिर बनने लगा ट्रैक, अब ऐसा है मंजर

बालासोर में ट्रेन हादसे की जगह फिर बनने लगा ट्रैक, अब ऐसा है मंजर

Image Source : PTI

बालासोर रेल हादसे को सदी की सबसे बड़ी रेल त्रासदी माना जा रहा है।

Image Source : PTI

साइट पर हादसे के बाद पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान डटे हुए हैं।

Image Source : PTI

बालासोर में जहा हादसा हुआ वहां रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म पूरी तरह खत्म हो चुका है।

Image Source : PTI

अब हादसे वाली साइट पर रेलवे ट्रैक को वापस से बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

Image Source : PTI

रेलवे विभाग का पूरा फोकस है कि इस ट्रैक को जल्द से जल्द वापस चालू कराया जाए।

Image Source : PTI

यहां NDRF, ODRF और रेलवे के कर्मचारी दिन और रात लगे हुए हैं।

Image Source : PTI

दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को टैक से हटाकर बगल में डाला गया है, ये मंजर रूंह कंपा देने वाला है।

Image Source : PTI

बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 275 लोगों की जान चली गई और सैंकड़ों लोग घायल हैं।

Image Source : PTI

Next : देश के सबसे अशिक्षित राज्य, क्या आपका स्टेट है इसमें शामिल