बांग्लादेश में इन दिनों हालात ठीक नहीं है। हाल में ही शेख हसीना की सत्ता का तख्तापलट हुआ है।
Image Source : Reuters बांग्लादेश की सेना दक्षिण एशिया में भारत, पाकिस्तान के बाद तीसरी बड़ी सेना है।
Image Source : Reuters ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की सेना 145 ताकतवार सेनाओं में 37वें नंबर पर आती है।
Image Source : Reuters बांग्लादेश अपनी सेना पर हर साल 3.8 बिलियन डॉलर खर्च करता है। यह पैसा भारत-पाक के बाद सबसे ज्यादा है।
Image Source : Reuters बांग्लादेश में एक लाख 75 हजार सक्रिय सैनिक हैं। इनमें बॉर्डर गार्ड और तटरक्षक भी शामिल हैं।
Image Source : Reuters बांग्लादेश के पास 281 टैंक, 13100 बख्तरबंद गाड़ियां, 20 स्व-चलित तोपखाने हैं।
Image Source : pti इसके अलावा यहां की सेना के पास 370 टो आर्टिलरी और 70 रॉकेट आर्टिलरी है।
Image Source : Reuters बांग्लादेश का आर्मी चीफ जनरल वकार-उज़-ज़मान हैं। 23 जून 2024 को उन्होंने पद संभाला है।
Image Source : ANI छात्रों के प्रदर्शन की आड़ में आर्मी चीफ ने ही सत्ता परिवर्तन किया और अंतरिम सरकार बनवा दी।
Image Source : ANI Next : सफेद ही क्यों होती है ट्रेन में मिलने वाली चादर