देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच बाढ़ का खतरा बना हुआ है
Image Source : PTI शुक्रवार (28 जून) को दिल्ली में रिकॉर्ड 228.1 मिमी बारिश हुई
Image Source : PTI 88 साल में पहली बार हुई ऐसी बारिश से देश की राजधानी अस्त-व्यस्त हो गई
Image Source : PTI कई अंडरपास में पानी भर गया और यातायात से आम जन-जीवन तक सब प्रभावित हुआ
Image Source : PTI सांसद शशि थरूर के घर में भी एक फुट तक पानी भर गया और जमीन में रखी चीजें खराब हो गईं
Image Source : X/Shashi Tharoor दिल्ली में 29 जून से एक जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है
Image Source : X/Shashi Tharoor मौसम विभाग के अनुसार यहां 64.5 से 115.5 मिमी या 115.5 से 204.4 मिमी बारिश की संभावना है
Image Source : PTI अगर दिल्ली में 204.4 बारिश होती है तो शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा है
Image Source : PTI 28 जून को 225.1 मिमी बारिश में ही यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए थे
Image Source : PTI Next : भारत का वह गांव, जहां साल में 12 महीने होती है बारिश