यूपी: खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए फर्रुखाबाद क्यों है एक बेहतर विकल्प?

यूपी: खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए फर्रुखाबाद क्यों है एक बेहतर विकल्प?

Image Source : File

यूपी का फर्रुखाबाद जिला खाने-पीने की चीजों के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है

Image Source : File

यहां सबसे ज्यादा प्रसिद्ध नमकीन है, जिसे यहीं के लोग बनाते हैं। इसकी डिमांड विदेशों में भी रहती है

Image Source : Farrukhabad File

सर्दियों के मौसम में यहां भुने आलू और हरी चटनी खूब बिकती है, जिसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं

Image Source : Farrukhabad File

यहां की पपड़ियां स्वाद में लाजवाब है। यहां का टेस्ट आपको कहीं और नहीं मिलेगा

Image Source : File

यहां लस्सी की तमाम फेमस दुकानें हैं, जहां लोगों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है

Image Source : File

यहां की चाट भी काफी फेमस है। यहां की टिक्की और पानी के बताशे का स्वाद लोगों की जुबान पर हमेशा रहता है

Image Source : File

यहां खुली सुपारी भी खूब मिलती है। जिसे पैक कराकर लोग दूर-दूर तक ले जाते हैं

Image Source : File

Next : क्राइम के अलावा मुजफ्फरनगर की ये चीजें हैं चर्चित