

लोकसभा में गुरुवार को इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास हो गया
Image Source : PTIइस बिल में बिना पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज के भारत आने पर 5 साल की जेल और 5 लाख के जुर्माने का प्रावधान है
Image Source : PTIदस्तावेज में गलत जानकारी देने पर 3 साल की जेल और 3 लाख का जुर्माना लगेगा
Image Source : PTIबिना पासपोर्ट के भारत आने वाले लोगों को तुरंत हिरासत में लिया जाएगा
Image Source : PTIराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला होने पर सजा और कड़ी होगी
Image Source : PTIभारत में सबसे ज्यादा शरणार्थी तिब्बत, श्रीलंका और अफगानिस्तान से आते हैं
Image Source : PTI1959 में बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थी दलाई लामा के साथ भारत आए थे, जिनमें से कई उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों में बसे
Image Source : PTIभारत में श्रीलंकाई शरणार्थियों संख्या भी काफी ज्यादा है, ये तमिलनाडु में बसे हैं
Image Source : PTIभारत में अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थियों की संख्या भी काफी ज्यादा है
Image Source : refugeesम्यांमार से रोहिंग्या शरणार्थी भी भारत में आते हैं, इनकी वजह से भी सरकार को बिल लाना पड़ा है
Image Source : PTINext : भारत के किस रेलवे स्टेशन पर हैं सबसे ज्यादा प्लैटफॉर्म्स?