एक सांसद का वेतन कितना होता है?

एक सांसद का वेतन कितना होता है?

Image Source : file photo

तो हम आपको बताएंगे कि सांसदों की सैलरी कितनी होती है और सैलरी से अलग उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं।

Image Source : pti

संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन) अधिनियम, 2010 के अनुसार, उन्हें 50,000 रुपये की सैलरी मिलती है।

Image Source : pti

इसके अलावा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट यानी MP को कई तरह के भत्ते और लाभ दिए जाते हैं। इनको हर महीने निर्वाचन क्षेत्र भत्ता भी दिया जाता है जो 45,000 रुपये होता है।

Image Source : file photo

सांसद को सदन के सत्र में बैठने और सदन के किसी भी काम के लिए यात्रा के लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भत्ता दिया जाता है।

Image Source : pti

सांसदों को रेलवे से मुफ्त में यात्रा करने के लिए पास भी दिया जाता है। इस पास में ट्रेन की फर्स्ट क्लास AC की सीट मिल सकती है।

Image Source : file photo

काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने पर भी सांसद को भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें 60 हजार रुपये हर महीने कार्यालय व्यय भत्ता मिलता है।

Image Source : file photo

सबसे खास बात ये है कि सांसदों को मिलने वाली सैलरी या फिर भत्तों पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है, यानी ये टैक्स फ्री होती है।

Image Source : file photo

इन्हें मिलने वाले भत्ते कई तरह के होते हैं, जिनमें कई सुविधाएं इनके परिवार के लोगों के लिए भी होती हैं।

Image Source : pti

Next : क्या किसी व्यक्ति के पास दो वोटर आईडी कार्ड हो सकते हैं?