ये 7 बड़ी दिक्कतें दूर हो जाए, तो मालदीव को पीछे छोड़ देगा लक्षद्वीप

ये 7 बड़ी दिक्कतें दूर हो जाए, तो मालदीव को पीछे छोड़ देगा लक्षद्वीप

Image Source : themapofindia.com

2020 में लक्षद्वीप टूरिस्ट पॉलिसी आई थी, जिसमें कुछ कारण गिनाए गए थे जिसके चलते टूरिस्ट यहां आना पसंद नहीं करते।

Image Source : File Photo

कनेक्टिविटीः लक्षद्वीप जल मार्ग या हवाई मार्ग से जा सकते हैं। कोच्चि का अगत्ती एयरपोर्ट लक्षद्वीप जाने का एक मात्रा हवाई मार्ग है, जहां छोटे एयक्राफ्ट ही उतर सकते हैं।

Image Source : File Photo

ठहरने की व्यवस्था: लक्षद्वीप में सिर्फ 184 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है। ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट होम और इको-फ्रेंडली रिजॉर्ट तैयार करने की जरूरत है।

Image Source : PTI

पानी की कमीः पूरे द्वीप में साफ पानी की भारी मात्रा में कमी है। समुद्री पानी को साफ कर पीने लायक बनाने की परियोजना पर काम शुरू करना होगा।

Image Source : PTI

इंटरनेटः लक्षद्वीप में बहुत ही कम इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी है।

Image Source : en.wikipedia.org

बिजलीः द्वीप में बिजली सप्लाई सीमित और काफी महंगी है। बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर प्लांट बनाने की तैयारी चल रही है।

Image Source : PTI

मार्केटिंगः लक्षद्वीप की अच्छी तस्वीर सरकारी वेबसाइट तक पर भी नहीं लगी है।

Image Source : PTI

प्रोफेशनलिज्म की कमीः लक्षद्वीप में अच्छे और ट्रेंड मैनपॉवर की कमी है।

Image Source : PTI

Next : ताजमहल बनाने के लिए संगमरमर कहां से आया था?