

नींबू विटामिन सी से भरपूर एक स्फूर्तिदायक और रोग निवारक फल है।
Image Source : Pexelsनींबू का रंग आमतौर पर पीला या हरा और स्वाद खट्टा होता है।
Image Source : Pexelsनींबू में ए, बी और सी विटामिनों की भरपूर मात्रा पाई जाती है।
Image Source : Pexelsनींबू में पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैगनेशियम, तांबा, फास्फोरस और क्लोरीन भी होते हैं।
Image Source : Pexelsमाना जाता है कि एक नींबू दिन भर की विटामिन सी की जरूरत पूरी कर देता है।
Image Source : Pexelsनींबू को काले नमक वाले पानी में मिलाकर पीने से दोपहर में बाहर रहने पर भी लू नहीं लगती।
Image Source : Pexelsएक बाल्टी पानी में एक नींबू के रस को मिलाकर गर्मियों में नहाने से दिनभर ताजगी बनी रहती है।
Image Source : Pexelsनींबू शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही एंटी आक्सीडेंट का काम भी करता है।
Image Source : Pexelsआप नींबू की इतनी खूबियां जान गए, पर क्या आपको पता है कि इसकी उत्पत्ति कहां हुई थी?
Image Source : Pexelsमाना जाता है कि दुनिया का पहला नींबू पूर्वोत्तर भारत में हुआ था और यहीं से दुनिया भर में फैला।
Image Source : PexelsNext : मोबाइल से कैसे बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट?