

भारत देश में करीब 200 से ज्यादा छोटी और बड़ी नदियां बहती हैं।
Image Source : Pexelsभारत की सबसे लंबी नदी गंगा है जो 2525 किलोमीटर तक बहती है।
Image Source : Pexelsपर क्या आप जानते हैं भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है?
Image Source : Pexelsभारत की सबसे छोटी नदी अरवरी है, जो राजस्थान के अलवर से निकलती है।
Image Source : India Unseenअरावली पर्वतमाला से निकलने वाली अरवरी नदी की कुल लंबाई 45 किलोमीटर है।
Image Source : Pexelsसाल 1985 के वक्त यह अरवरी नदी पूरी तरह से सूख गई थी।
Image Source : Pexelsस्थानीय स्तर पर बांधों का निर्माण कर के 1996 तक इस नदी को पुनर्जीवित किया गया।
Image Source : India UnseenNext : कौन हैं 15 गोलियां झेलने के बाद भी कारगिल फतह करने वाले योगेंद्र सिंह यादव