चलती हुई ट्रेन में सफर के दौरान नीचे गिर गया मोबाइल? चिंता ना करें, ऐसे मिलेगा

चलती हुई ट्रेन में सफर के दौरान नीचे गिर गया मोबाइल? चिंता ना करें, ऐसे मिलेगा

Image Source : File

भारतीय रेलवे की ट्रेनों के जरिए हर दिन लाखों यात्री अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं

Image Source : File

कई बार ऐसा होता है कि रेलयात्री का मोबाइल ट्रेन से नीचे गिर जाता है

Image Source : File

ऐसे में रेलयात्री ये मानकर बैठ जाता है कि उसका मोबाइल अब नहीं मिल सकेगा क्योंकि ट्रेन की स्पीड तेज है

Image Source : File

लेकिन आप ट्रेन से गिरे मोबाइल को थोड़ी अलर्टनेस से वापस पा सकते हैं

Image Source : File

जैसे ही मोबाइल ट्रेन से गिरे तो सबसे पहले रेलवे ट्रैक के साइड पर लगे पोल के नंबर को नोट कर लें

Image Source : File

इसके बाद किसी साथी पैसेंजर के मोबाइल से RPF और 182 नंबर पर बात करें और पोल नंबर की जानकारी दें

Image Source : File

रेलवे पुलिस उस पोल नंबर के पास पहुंचेगी और उसी जगह फोन ढूंढेगी

Image Source : File

फोन मिलने पर रेलयात्री को कुछ कानूनी फॉरमिलिटी पूरी करनी होंगी और फोन वापस मिल जाएगा

Image Source : File

Next : ये है दुनिया का सबसे महंगा पेन, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे प्राइवेट जेट