जानिए आर्मी में कितने पद होते हैं और क्या होता है उनका निशान

जानिए आर्मी में कितने पद होते हैं और क्या होता है उनका निशान

Image Source : FILE

सिपाही रैंक नॉन कमीशंड ऑफिसर की सबसे छोटी पोस्ट होती है. सिपाही रैंक वालों की वर्दी में किसी तरह का सिंबल या चिन्ह नहीं होता.

Image Source : FILE

लांस नायक (Lance Nayak) के लेफ्ट साइड में एक स्ट्रिप होती है.

Image Source : FILE

नायक (Nayak) की वर्दी पर V शेप की 2 स्ट्रिप्स होती है.

Image Source : FILE

हवलदार (Havaldar) की वर्दी पर लाल पीले रंग की तीन स्ट्रिप्स लगी होती है जो कि V शेप की होती है.

Image Source : FILE

कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार की वर्दी पर अशोक स्तंभ और तीन रैंक शेवरॉन (तीन धारियों वाली पट्टी) का निशान होता है.

Image Source : FILE

नायब सूबेदार (Naib Subedar) की वर्दी में 5 मुख वाला स्टार होता है साथ ही इसमें लाल और पीले रंग की पट्टी होती है.

Image Source : FILE

सूबेदार (Subedar) की वर्दी पर 2-2 स्टार लगे होते है और दो लाल स्ट्रिप के बीच एक पीले रंग की स्ट्रिप होती है.

Image Source : FILE

सूबेदार मेजर (Subedar Major) की वर्दी में एक गोल्डन कलर का अशोक स्तंभ के साथ लाल और पीले रंग की पट्टी होती है.

Image Source : FILE

लेफ्टिनेंट (Lieutenant) की वर्दी पर गोल्डन कलर के 2 स्टार लगे होते है.

Image Source : FILE

कैप्टन (Captain) के बैज पर 3 स्टार बने होने है.

Image Source : FILE

मेजर (Major) के बैज पर एक गोल्डन रंग का राष्ट्रीय चिन्ह होता है.

Image Source : FILE

लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel) के बैज पर एक राष्ट्रीय चिन्ह और 5 पॉइंट वाला स्टार होता है.

Image Source : FILE

कर्नल (Colonel) की वर्दी में उनके सोल्डर पर गोल्डन रंग का अशोक स्तंभ के साथ दोनों कंधो पर दो स्टार लगे हुए है.

Image Source : FILE

ब्रिगेडियर (Brigadier) की वर्दी पर सोल्डर में एक अशोक स्तंभ और तीन स्टार लगे हुए है.

Image Source : FILE

मेजर जनरल (Major general) के सोल्डर पर एक कैंची और क्रॉस में डंडे लगे रहते है और साथ ही इसके बीच एक स्टार भी लगा हुआ है.

Image Source : FILE

लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General) के बैज पर लाल रंग की आउटलाइन के साथ गोल्डी रंग का राष्ट्रीय चिन्ह, बैटन और क्रॉस तलवार लगी होती है.

Image Source : FILE

जनरल (General) के कंधे पर इस बैच पर 5 पॉइंट वाला एक गोल्डन स्टार, अशोक चिन्ह और क्रॉस बैटन (क्रॉस की गयी तलवार) बनी है.

Image Source : FILE

फील्ड मार्शल (Field Marshal) यह पद इंडियन आर्मी में सबसे बड़ा पद होता जिसे सम्मान के रूप में दिया जाता है. इसके 5 स्टार, राष्ट्रीय चिन्ह और क्रॉस बैटन पर खिलते कमल की माला के अंदर तलवार है.

Image Source : FILE

Next : प्राचीनकाल में बाकी दुनिया से बहुत आगे था भारत, ये रहे 7 सबसे बड़े सबूत