इस जगह भगवान राम को दी जाती हैं गालियां, लेकिन कोई नहीं करता विरोध

इस जगह भगवान राम को दी जाती हैं गालियां, लेकिन कोई नहीं करता विरोध

Image Source : Social Media

भगवान राम भारतीय संस्कृति के सबसे मर्यादित पुरुष माने गए हैं

Image Source : Social Media

उन्होंने अपने जीवन में कोई भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे उनकी आलोचना की जा सके

Image Source : Social Media

लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां भगवान राम के लिए जमकर गालियां दी जाती हैं

Image Source : Social Media

ये जगह कोई और नहीं बल्कि भगवान राम की ससुराल मिथला है

Image Source : Social Media

राम दुनिया के लिए भगवान हैं लेकिन अपनी ससुराल मिथला के लिए सबसे पहले दामाद हैं

Image Source : Social Media

मिथिला में दामाद के लिए गाली गाने की परंपरा है

Image Source : Social Media

रामचरितमानस में राम विवाह का वर्णन करते हुए तुलसीदास ने भी इस बारे में लिखा है

Image Source : Social Media

मानस में लिखा है कि मिथिला की स्त्रियां, राजा जनक के आंगन में बैठकर राजा दशरथ के परिवार के सदस्यों को नाम से पुकार रही हैं

Image Source : Social Media

मिथिला की स्त्रियों का राजा दशरथ और उनके परिवार के सदस्यों को गालियां देना स्वाभाविक है

Image Source : Social Media

राम के रिश्तेदारों और घर को गाली देने का अधिकार केवल मिथिला को है, क्योंकि यह उनकी ससुराल है

Image Source : Social Media

मिथिलावासी राम जी का मजाक उड़ा सकते हैं और मीठी-मीठी गालियां भी दे सकते हैं। राम के प्रति ऐसी अद्भुत भावनाओं पर उनका एकाधिकार है

Image Source : Social Media

Next : क्या नागों के पास होती है मणि और उससे पूरी होती हैं इच्छाएं?