

हर दिन लाखों की संख्या में यात्री भारतीय रेलवे की ट्रेनों के जरिए अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं
Image Source : pixabayरिजर्वेशन कोच में कई बार मिडिल बर्थ वाले यात्री दिन में ही अपनी सीट खोल लेते हैं
Image Source : pixabayऐसा करने से लोअर बर्थ वाले यात्री को लेटने में परेशानी होती है
Image Source : pixabayलोअर बर्थ वाला यात्री अगर सीट खोलने से मना करता है तो मिडिल बर्थ वाले झगड़ा करते हैं
Image Source : pixabayनियमों के मुताबिक, मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी सीट रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही खोल सकता है
Image Source : pixabayमिडिल बर्थ वाला यात्री दिन में अपनी सीट नहीं खोल सकता
Image Source : pixabayNext : बिहार का चितौड़गढ़ है औरंगाबाद