राजस्थान के इस जिले में है 'पाकिस्तान चौक', लेकिन एक भी नहीं मुसलमान

राजस्थान के इस जिले में है 'पाकिस्तान चौक', लेकिन एक भी नहीं मुसलमान

Image Source : File (pexels.com)

भारत से अलग होकर पाकिस्तान बने 76 साल से ज्यादा हो गया है।

Image Source : File (pexels.com)

हालांकि, पाकिस्तान चिन्ह अभी भी राजस्थान के अलवर में मौजूद है।

Image Source : File (pexels.com)

अलवर का एक मोहल्ला 'पाकिस्तान चौक' के नाम से जाना जाता है।

Image Source : File (pexels.com)

इस मोहल्ले में ना तो कोई पाकिस्तान का शख्स है और ना ही उसका कोई अवशेष मौजूद है।

Image Source : File (pexels.com)

इस मोहल्ले को आज भी लोग पाकिस्तान चौक के नाम से जानते हैं।

Image Source : File (pexels.com)

यह पूरा मोहल्ला वक्फ बोर्ड के अधिकार क्षेत्र का है।

Image Source : File (pexels.com)

पहले यहां मुस्लिम समाज के लोग रहते थे, लेकिन अब वे सभी मकान छोड़कर जा चुके हैं।

Image Source : File (pexels.com)

Next : दिल्ली का सबसे साक्षर जिला कौन सा है?