पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में केजरीवाल और राहुल पर बिना नाम लिए निशाना साधा
Image Source : PTIपीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी, स्टाइलिश शावर पर है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है
Image Source : PTIपीएम ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी
Image Source : PTIपीएम ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब बुखार होता है और हताशा छा जाती है तो लोग कुछ भी बोलते हैं
Image Source : PTIपीएम ने कहा कि पहले अखबारों में लाखों के घोटाले की बात होती थी। 10 साल हो गए, घोटाले न होने के कारण लोगों के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं
Image Source : PTIपीएम ने कहा कि हमने जो योजनाओं से पैसे बचाए, उनका उपयोग शीश महल बनाने के लिए नहीं किया
Image Source : PTIपीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ दल युवाओं को लगातार धोखा दे रहे हैं
Image Source : PTIपीएम ने कहा कि ये दल चुनाव में लगातार ये भत्ता देंगे वो भत्ता देंगे करते हैं और उस वादे को पूरा नहीं करते हैं
Image Source : PTIये दल युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं: पीएम मोदी
Image Source : PTINext : कैलाश पर्वत के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ सकता है?