

चैटिंग के दौरान अक्सर लोग अपनी भावनाओं को बताने के लिए इमोजी का सहारा लेते हैं।
Image Source : Facebookलेकिन एक इमोजी ऐसा भी है जिसपर एक देश में प्रतिबंध लगा है।
Image Source : File Photoदरअसल सऊदी अरब में सख्त कानून है। अगर किसी ने उस इमोजी को भेजा तो जेल और जुर्माना हो सकता है।
Image Source : Wikipediaआमतौर पर प्यार दिखाने के लिए लोग लाल रंग के दिल वाले इमोजी को भेजते हैं।
Image Source : Facebookसऊदी अरब में आप यह किसी को भेजते हैं तो आपको 5 साल की जेल और 20 लाख का जुर्माना लग सकता है।
Image Source : Facebookपुलिस में किसी ने इसकी शिकायत अगर कर दी तो सजा बढ़ भी सकती है।
Image Source : FacebookNext : स्कूल ड्रेस को हिंदी में क्या कहते हैं? जानकर होंगे हैरान