कोई 323 साल तो कोई 228 साल, ये हैं देश की सबसे पुरानी मिठाई की दुकानें

कोई 323 साल तो कोई 228 साल, ये हैं देश की सबसे पुरानी मिठाई की दुकानें

Image Source : File

भारत मिठाई के शौकीनों का देश है। यहां बहुत सारी मिठाई की दुकानें तो कई सदियों से चली आ रही हैं।

Image Source : File

घसीटाराम बजाज ने इस दुकान को सन् 1916 में शुरू किया था। यह दुकान मुंबई में स्थित है।

Image Source : File

कोलकाता में स्थित, केसी दास की दुकान सन् 1868 में नोबिन चंद्र दास ने शुरू की थी। वर्तमान में इसे केसी दास चलाते हैं।

Image Source : File

लाला कंवर सेन द्वारा सन् 1850 में स्थापित यह दुकान दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है।

Image Source : File

यह दुकान आगरा में स्थित है और ये सन् 1795 में लेख राज भगत ने खोली थी।

Image Source : File

इस दुकान की स्थापना 1700 के दशक में फरमजी पेस्टनजी डोटीवाला द्वारा की गई थी और यह गुजरात के सूरत में स्थित है।

Image Source : File

Next : देश में नए कानून! रेप, मॉब लिंचिंग जैसे गुनाह में कितनी सजा? यहां जानें