वाराणसी जैसी होली और कहीं नहीं, देखें मसान होली की तस्वीरें

वाराणसी जैसी होली और कहीं नहीं, देखें मसान होली की तस्वीरें

Image Source : Facebook

वाराणसी को अविमुक्त क्षेत्र के नाम से जाना जाता है। यह शहर अपने आप में धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक रूप से बेहद खास है।

Image Source : PTI

खास हैं वाराणसी के लोग, जो 24 घंटा खुश रहते हैं। ना जन्म की चिंता और ना मृत्यु का दुख। इसलिए तो मणिकर्णिका घाट वाराणसी में है।

Image Source : Facebook

इसी वाराणसी में खेली जाती है खास होली, जिसका नाम है मसान होली। इस होली में शमशान घाट पर जल रही लाशों का राख का इस्तेमाल होता है।

Image Source : Facebook

इस राख को लोगों के ऊपर फेंका जाता है। काशी विश्वनाथ जी की पूजा के दौरान भी इस भस्म का इस्तेमाल होता है।

Image Source : Facebook

होली से कुछ दिन पहले वाराणसी में मसान होली खेली जाती है। यकीन मानिए हर किसी को अपने जीवन में एक बार वाराणसी की होली खेलनी चाहिए।

Image Source : PTI

आज हमारे पास वाराणसी की होली, मसान होली की कुछ तस्वीरें है जो आपको आकर्षित करने के लिए काफी हैं।

Image Source : PTI

भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के साथ भी होली खेली। मंदिर परिसर में चारों तरफ बिखरे रंग इस बात के गवाह हैं।

Image Source : Facebook

Next : अरविंद केजरीवाल की रिमांड के बाद दिल्ली सरकार में ये हैं मंत्री