कितनी है पीएम मोदी की सैलरी और संपत्ति?

कितनी है पीएम मोदी की सैलरी और संपत्ति?

Image Source : PTI

ये बात हर किसी के मन में होगी कि पीएम मोदी कितना पैसा कमाते हैं।

Image Source : PTI

साल 2019 में नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में इसकी जानकारी दी थी।

Image Source : File

इस हलफनामे में पीएम मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये की बताई है।

Image Source : File

पीएम की संपत्तियों में गांधीनगर का रिहायशी प्लॉट, 1.27 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट्स और 38,750 रुपये कैश शामिल हैं।

Image Source : File

वहीं पीएमओ के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री का सालाना वेतन करीब 20 लाख रुपये है।

Image Source : File

इस हिसाब से पीएम मोदी की प्रतिमाह सैलरी 1 लाख 66 हजार के करीब है।

Image Source : PTI

इस सैलरी में बेलिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत कई और भत्ते शामिल होते हैं।

Image Source : PTI

2014 में पीएम मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ की बताई थी।

Image Source : PTI

Next : ओडिशा या बंगाल, कहां हुई थी रसगुल्ले की खोज?