भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है?

Image Source : Facebook

अगर हम आपसे पूछें कि भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है, तो क्या आप इसका जवाब दे पाएंगे।

Image Source : Facebook

ज्यादातर लोग कहेंगे जीटी रोड, जिसे सबसे पहले शेरशाह शूरी ने बनवाया था।

Image Source : Facebook

लेकिन ये जवाब अब गलत हो गया है। दरअसल भारत की सबसे लंबी सड़क का नाम है NH44 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 44।

Image Source : Facebook

यह हाईवे उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ता है। यह सड़क श्रीनगर से कन्याकुमारी तक बनाई गई है।

Image Source : Facebook

इस सड़क की कुल लंबाई 4,112 किमी है। यह हाईवे चक्की नदी के समानांतर चलता है।

Image Source : Facebook

यह हाईवे बेहद सुंदर है जो यात्रा के दौरान लोगों को कमाल का अनुभव देता है।

Image Source : Facebook

Next : जब मगरमच्छों ने सैकड़ों सैनिकों को जिंदा निगला, गिनीज बुक में भी दर्ज है घटना