भारत में कहां से आया समोसा? आलू भरने की कहानी भी है दिलचस्प

भारत में कहां से आया समोसा? आलू भरने की कहानी भी है दिलचस्प

Image Source : pexels

समोसा भारत का स्नैक नहीं है। यह मीलों दूर ईरान के प्राचीन साम्राज्य से आया है

Image Source : pexels

समोसे का पहली बार ज़िक्र 11वीं सदी में फारसी इतिहासकार अबुल-फज़ल बेहाक़ी की लेखनी में मिलता है

Image Source : File

समोसा भारत में मध्य एशिया की पहाड़ियों से गुजरते हुए पहुंचा, आज इसे अफगानिस्तान कहते हैं

Image Source : pexels

समय के साथ समोसा ताज़िकिस्तान और उज़्बेकिस्तान पहुंचा, इसके फ्लेवर में बदलाव हुआ

Image Source : pexels

इसमें सूखे मेवे, फल, बकरे या भेड़ का मीट भी भरा जाता था

Image Source : pexels

सोलहवीं सदी में पुर्तगालियों के आलू लाने के बाद समोसे में इसका इस्तेमाल शुरू हुआ

Image Source : pexels

Next : भारत का कौन सा राज्य करता है सबसे ज्यादा मछली का उत्पादन?