

छत्रपति संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे, जिनकी वीरता को पूरा देश नमन करता है
Image Source : AIछत्रपति संभाजी महाराज ने मुगलों की नाक में दम कर दिया था, जिससे बादशाह औरंगजेब चिढ़ गया था
Image Source : FILEऔरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को धोखे से पकड़वा लिया था और फिर बेरहमी से हत्या करवा दी थी
Image Source : AIमुगलों ने छत्रपति संभाजी महाराज के नाखून निकाल लिए थे, आंखे फोड़ दी थीं और जुबान काट दी थी
Image Source : AIहत्या के बाद भी मुगलों की क्रूरता कम नहीं हुई, उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के शरीर के अंग भी काट दिए थे
Image Source : AIछत्रपति संभाजी महाराज के शरीर के टुकड़ों को मुगलों ने महाराष्ट्र के पुणे के तुलापुर गांव में भीमा नदी के किनारे फेंका था
Image Source : FILEछत्रपति संभाजी की समाधि 2 जगहों पर बनी हुई है। जिसमें एक समाधि भीमा नदी के किनारे तुलापुर गांव में ही बनी हुई है
Image Source : FILEसंभाजी की दूसरी समाधि वाडू बुद्रूक नाम की जगह पर है, जो तुलापुर से 10 किलोमीटर दूर है, यहीं संभाजी की पार्थिव देह का अग्नि संस्कार हुआ
Image Source : FILEसंभाजी के मित्र कवि कलश की समाधि भी तुलापुर में ही है। ये जगह पुणे से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है
Image Source : FILENext : ट्रेन में तेज आवाज में गाना बजाने पर कितनी हो सकती है सजा?