यूपी के किस जिले में अनुसूचित जाति का प्रतिशत सबसे ज्यादा है?

यूपी के किस जिले में अनुसूचित जाति का प्रतिशत सबसे ज्यादा है?

Image Source : File

26.89 फीसदी की अनुसूचित जाति की जनसंख्या के साथ बाराबंकी इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है।

Image Source : File

जालौन की कुल आबादी में एससी की जनसंख्या 27.04 फीसदी है और ये लिस्ट में 9वें नंबर पर है।

Image Source : File

औरैया जिले की आबादी में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 27.69 फीसदी है और ये लिस्ट में 8वें नंबर पर है।

Image Source : File

28.07 फीसदी की अनुसूचित जाति की जनसंख्या के साथ झांसी इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है।

Image Source : File

रायबरेली जिले की आबादी में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 29.83 फीसदी है और ये लिस्ट में छठवें नंबर पर है।

Image Source : File

30.64 फीसदी की अनुसूचित जाति की जनसंख्या के साथ उन्नाव इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।

Image Source : File

हरदोई की कुल आबादी में एससी की जनसंख्या 31.36 फीसदी है और ये लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

Image Source : File

सीतापुर की आबादी में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 31.87 फीसदी है और ये सूची में तीसरे नंबर पर है।

Image Source : File

36.10 फीसदी की अनुसूचित जाति की जनसंख्या के साथ कौशांबी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

Image Source : File

सोनभद्र में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 41.92 फीसदी है जो कि पूरे यूपी में सबसे ज्यादा है। (आंकड़े 2011 की जनगणना पर आधारित)

Image Source : File

Next : भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा हाथी पाए जाते हैं?