दिल्ली के चांदनी चौक को किसने डिजाइन किया था? जानिए सबकुछ

दिल्ली के चांदनी चौक को किसने डिजाइन किया था? जानिए सबकुछ

Image Source : AI

पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक इलाका दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां पर मुगल काल से लेकर ब्रिटिश हुकूमत तक की इमारतें देखने को मिलती हैं।

Image Source : AI

चांदनी चौक दिल्ली का काफी पुराना बाजार है, जो एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। यहां देश-विदेश के लोग घूमने और शॉपिंग करने आते हैं।

Image Source : AI

इसका इतिहास 370 साल पुराना है। लाल किले के ठीक सामने चांदनी चौक का इलाका बसाया गया।

Image Source : AI

जब मुगल बादशाह शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी दिल्ली शिफ्ट की थी, तब दिल्ली में यमुना किनारे लाल किला बनवाया था।

Image Source : AI

चांदनी चौक की संकरी गलियों को कटरा कहा जाता है और हर वक्त यहां खरीदारों की भीड़ लगी रहती है।

Image Source : AI

चांदनी चौक की स्थापना मुगल बादशाह शाहजहां ने की थी, जबकि इसे डिजाइन कराने का काम उनकी बेटी जहांआरा ने किया था, जो एक कवि, लेखक और पेंटर भी थी।

Image Source : AI

पुरानी दिल्ली को पहले शाहजहानाबाद के नाम से जाना जाता था। वहीं, बादशाह शाहजहां की बेटी जहांआरा को खरीदारी का शौक था।

Image Source : AI

जहांआरा दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से सामान खरीदती रहती थी। जब शाहजहां को इसके बारे में पता चला कि तो उन्होंने एक बड़ा बाजार बनवाने का विचार किया।

Image Source : AI

और फिर शाहजहां ने चांदनी चौक का निर्माण कराया। जहांआरा ने खुद इसका डिजाइन तैयार किया था।

Image Source : AI

Next : महाकुंभ 2025 में बने ये विश्व रिकॉर्ड