छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु कौन थे?

छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु कौन थे?

Image Source : X (@drashwathcn)

छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1627 को शिवनेरी (वर्तमान महाराष्ट्र) में हुआ था।

Image Source : PTI

छत्रपति शिवाजी को मराठा गौरव, हिंदू हृदय सम्राट समेत कई नाम से जाना जाता है।

Image Source : Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि छत्रपति शिवाजी के गुरु कौन थे?

Image Source : PTI

छत्रपति शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु का नाम समर्थ रामदास था।

Image Source : Facebook(Samarth Ramdas Swami)

गुरु समर्थ रामदास ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक हजारों मठ व अखाड़े स्थापित किए थे।

Image Source : Facebook(Samarth Ramdas Swami)

वह हनुमान जी के परम भक्त थे और उन्होंने दास बोध नामक ग्रंथ की रचना की थी।

Image Source : Facebook(Samarth Ramdas Swami)

छत्रपति शिवाजी महराज उन्हीं से प्रेरणा लेकर अपने कार्य करते थे।

Image Source : PTI

Next : भारत में इस राज्य की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब