बिना JEE के भी 12 छात्र ले सकते हैं IIT में एडमिशन

बिना JEE के भी 12 छात्र ले सकते हैं IIT में एडमिशन

Image Source : Pixabay

IIT मद्रास ने शुरू की है एक नई पहल

Image Source : FILE

12वीं पास छात्र जेईई परीक्षा न देकर भी कई अन्य एग्जाम के जरिए IIT मद्रास में एडमिशन ले सकते हैं.

Image Source : Pixabay

IIT मद्रास ने एक नया कोर्स शुरू किया है. इस कोर्स का नाम बैचलर्स इन साइंस है.

Image Source : Pixabay

कमाल की बात यह है कि इस कोर्स में फीजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ ही पढ़ना जरूरी नहीं है.

Image Source : Pixabay

IIT मद्रास ने इस कोर्स के लिए छात्रों से आवदेन मांगे हैं.

Image Source : Pixabay

IIT मद्रास ने कोर्स सत्र 2023 के लिए 10 मई तक आवेदन मांगे हैं.

Image Source : Pixabay

किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Image Source : Pixabay

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बस छात्रों को आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Image Source : Pixabay

Next : कॉमर्स में करियर की आपार संभावनाएं, अपनाकर बनाएं भविष्य