

बिहार में इन बीपीएससी यानी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के खिलाफ छात्रों में मोर्चा खोल रखा है।
Image Source : File Photoछात्र बीपीएससी से दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हैं।
Image Source : File Photoवहीं, बीपीएससी भी अपनी जिद पर अड़ी और बार-बार इससे इनकार कर रही।
Image Source : File Photoऐसे में आइए जानते हैं कि बीपीएससी कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करती है?
Image Source : File Photoआपको बता दें कि बीपीएससी 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा यानी CCE आयोजित करता है, इसी परीक्षा को लेकर पटना में छात्र प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
Image Source : File Photoसाथ ही आयोग सरकारी स्कूल टीचरों के लिए भी परीक्षा कराती है।
Image Source : file photoइसके अलावा, कॉलेज के लिए प्रोफेसर लेवल की भी भर्ती आयोजित कराती है।
Image Source : file photoवहीं, बिहार सरकार में इंजीनियरों की नियुक्ति और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पदों की भी परीक्षा इसी के जिम्मे हैं।
Image Source : File PhotoNext : कहां के कर्मचारियों को मिलती है मोटी सैलरी दिल्ली मेट्रो या मुंबई मेट्रो?