मोदी सरकार ने 7 नए IIT कहां-कहां खोले हैं?

मोदी सरकार ने 7 नए IIT कहां-कहां खोले हैं?

Image Source : Social Media

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में 7 नए IIT का जिक्र किया है।आइए जानते हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ये कहां-कहां खुले हैं।

Image Source : PTI

2015 में केरल में IIT पलक्कड़ खोला गया।

Image Source : IIT Palakkad

2015 में ही आंध्र प्रदेश में IIT तिरुपति खोला गया।

Image Source : IIT Tirupati

2016 में छत्तीसगढ़ में IIT भिलाई खोला गया।

Image Source : IIT Bhilai

साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा IIT गोवा की स्थापना की गई।

Image Source : IIT Goa

साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने IIT जम्मू की स्थापना की।

Image Source : IIT Jammu

2016 में केंद्र सरकार ने कर्नाटक में IIT धारवाड़ की स्थापना हुई।

Image Source : IIT Dharwad

25 मई 2016 में केंद्र सरकार ने इंडियन स्कूल ऑफ माइंस को IIT धनबाद का दर्जा दिया। ये झारखंड में स्थित है।

Image Source : IIT Dhanbad

Next : आखिर कितने पढ़े लिखें हैं चंपई सोरेन