

देश के 5 राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Image Source : Social Mediaइन सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे एक ही दिन 5 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
Image Source : Social Mediaऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े वादे व दावे ठोक रही हैं।
Image Source : Social Mediaवहीं, इलेक्शन कमीशन भी वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।
Image Source : Social Mediaऐसे में लोगों के भी मन में ये सावल आ रहे कि वोटर आईडी के बिना क्या वोट डाले जा सकते हैं?
Image Source : Social Mediaतो आइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Social Mediaअगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो घबराएं नहीं, चुनाव आयोग ड्राइविंग लाइसेंस, पार्सपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड को मान्यता देता है।
Image Source : Social Mediaइसके अलावा एसबीआई या पोस्ट ऑफिस का पासबुक, फोटो के साथ पेंशन डाक्यूमेंट, सरकार द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड और किसी सरकारी विभाग का आईकार्ड को भी चुनाव आयोग पहचान पत्र मानता है।
Image Source : Social Mediaध्यान दें कि मतदाता का नाम इलेक्ट्रोरल रोल में नाम होना चाहिए, तभी ये सभी डाक्यूमेंट मान्य किए जाएंगे।
Image Source : Social MediaNext : होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए कितने साल करनी पड़ती है पढ़ाई, जानिए कितनी है फीस?