

पहला है मेडिकल कोर्स. अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस क्षेत्र में आपार संभावनाएं हैं. बी फार्मा, डी. फार्मा और कई सारे ऐसे कोर्स हैं जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं.
Image Source : Pixabayदूसरा है इंजीनियरिंग. अगर आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं उनके लिए 12वीं के बाद यह करियर किसी वरदान से कम नहीं है. इसके लिए ज्यादातर छात्र JEE Mains JEE advance परीक्षा में शामिल होते हैं.
Image Source : Pixabayतीसरा है सेना. अगर आप सेना में जाना चाहते हैं तो NDA के जरिए शामिल हो सकते हैं. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.
Image Source : Pixabayचौथे नंबर पर आता है CA. अगर आपको लेखा-जोखा समझ में आता है और आपको इसमें दिलचस्पी है तो आप चार्टेड अकाउंटेंट बन सकते हैं.
Image Source : Pixabayइसके बाद आता है नर्सिंग. अगर आप दूसरों की सेवा करने का भाव रखते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट कोर्स है. इसके लिए कई कोर्स मौजूद हैं.
Image Source : Pixabayअगला नंबर है लैब टेक्नीशियन. अगर आप मेडिकल सेक्टर में मशीनरी के साथ काम करने चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए ही है.
Image Source : Pixabayवेब डिजाइनिंग. वेब डिजाइंग भी आज कल काफी चर्चित कोर्स है. इसे 12वीं के बाद किया जा सकता है.
Image Source : Pixabayलॉ या कानून की पढ़ाई. अगर आप वकील बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद आप BA LLB कर सकते हैं.
Image Source : PixabayNext : क्या आपको पता है दुनिया के सबसे पुराने स्कूल? यहां जानें नाम