

हमारे देश में चाय पीने वालों की संख्या खूब है।
Image Source : Social Mediaघर या बाहर चाहे कोई भी कार्यक्रम में लोगों को चाय जरूर पीना है।
Image Source : Social Mediaभारत में भले ही चाय पीने वालों की संख्या ज्यादा हो, पर ये खोज हमारी नहीं है बल्कि चीन की है।
Image Source : Fileऐसा कहा जाता है कि 2732 ईसा पूर्व में राजा शेन नुंग ने एक्सीडेंटल चाय की खोज की थी।
Image Source : Social mediaकहा जाता है कि जब राजा पानी उबाल रहे थे तभी एक जंगली पेड़ से कुछ पत्ते उस बर्तन में गिर गए थे और फिर पानी का रंग और खुशबू दोनों बदल गया।
Image Source : Social Mediaफिर राजा ने इसे चखा तो उन्हें ये अच्छा लगा। इसके बाद राजा ने इसे चा नाम दिया
Image Source : Social Mediaचीन में चा का मतलब होता है खोजना।
Image Source : Social Mediaये तो हुए खोज की बात अब आइए जानते हैं कि चाय को हिंदी में क्या कहते हैं?
Image Source : Social mediaचाय को हिंदी में दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी कहते हैं।
Image Source : Social MediaNext : होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए कितने साल करनी पड़ती है पढ़ाई, जानिए कितनी है फीस?