एक ऐसी जगह जहां चारों तरफ से आती हैं Trains, कहते हैं Diamond Crossing

एक ऐसी जगह जहां चारों तरफ से आती हैं Trains, कहते हैं Diamond Crossing

Image Source : Twitter

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि समचे विश्व में ज्यादातर लोग रेल से सफर करना पसंद करते हैं।

Image Source : Pexels

अपने रेल सफर के दौरान आपने ट्रेक्स को एक दूसरे को क्रॉस करते हुए भी देखा ही होगा।

Image Source : Pexels

एक ऐसी ही स्पेशल क्रॉसिंग है जहां चारों तरफ से ट्रेन आती हैं। इस क्रॉसिंग को हम 'डायमंड क्रॉसिंग'के नाम से जानते हैं।

Image Source : Twitter

अब ये सवाल मन में आ रहा होगा कि आखिर 'डायमंड क्रॉसिंग' कहां पर है? तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Image Source : Pexels

'डायमंड क्रॉसिंग' भारत के नागपुर में स्थित है।

Image Source : Pexels

भारत के नागपुर में मौजूद ये खास 'डायमंड क्रॉसिंग' पर चारों ओर(दिशाओं) से ट्रेन्स आती हैं।

Image Source : Pexels

यहां चारों ओर से आ रहे रेलवे ट्रै्क्स पर अलग-अलग रेलों के रास्ते निर्धारित हैं।

Image Source : Pexels

नागपुर जंक्शन, रेलवे स्टेशन तीन प्रमुख रेल लाइनों से जुड़ा है।

Image Source : Pexels

Next : पहली बार भारत में कब आए थे अंग्रेज?