

आज कल सरकारी टीचर की नौकरी लोगों की पहली पसंद सी बन गई है।
Image Source : Pixabayउसमें भी उत्तर प्रदेश को लोगों सरकारी मास्टर की नौकरी को बेहद पसंद करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि UP में प्राइमरी का सरकारी मास्टर कैसे बन सकते हैं।
Image Source : Fileप्राइमरी का सरकारी मास्टर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको 10+2 और ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
Image Source : Pixabayइंटर या ग्रजेएशन करने के बाद आपको क्रमश: B.El.Ed या D.El.Ed में पास होना बेहद जरूरी होता है।
Image Source : Pixabayइतना करने के बाद आपको UPTET या CTET पास करना बेहद जरूरी होता है।
Image Source : Pixabayप्राइमरी टीचर कक्षा 1 से लेकर 5वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाता है।
Image Source : Pixabayवहीं, अपर प्राइमरी टीचर कक्षा 6 से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाता है।
Image Source : PixabayNext : इन 5 जहरीले पक्षियों से दूर ही रहें! इन्हें छूने मात्र से हो जाती है मौत