जानते हैं कि प्लास्टिक स्टूल के बीच में छेद क्यों होता है?

जानते हैं कि प्लास्टिक स्टूल के बीच में छेद क्यों होता है?

Image Source : Indiatv

डेली लाइफ के रुटीन में ऐसी बहुत से चीजें हैं जिन्हें हम यूज तो करते हैं लेकिन इनसे जुड़ी कुछ बातों से अनजान होते हैं।

Image Source : Indiatv

ऐसे ही, क्या आप ये जानते हैं कि प्लास्टिक स्टूल के बीच में आखिर छेद क्यों होता है? आज हम आपको इस बात से अवगत कराएंगे।

Image Source : India tv

हो सकता है कि बहुत से लोग इस बात अवगत हों, लेकिन ज्यादातर लोग स्टूल के इस तथ्य से अनभिज्ञ होंगे। तो आइए जानते हैं।

Image Source : Indiatv

सबसे पहले आपके बता दें कि प्लास्टिक स्टूल के बीच में छेद होने का एक नहीं, कई कारण हैं।

Image Source : Indiatv

प्लास्टिक स्टूल के बीच में छेद प्रेशर और वैक्यूम पास करने के लिए किया जाता है।

Image Source : Indiatv

आपने देखा होगा कि कई स्टूल एक के ऊपर एक रखकर बेहद कम स्थान में सिमट जाते हैं अगर इनमें छेद न हो तो ये आपस में चिपक जाएंगे।

Image Source : Indiatv

अगर कोई भारी भरकम वजन वाला शख्स स्टूल पर बैठता है तो Hole के होने से उसका वजन सामान्य रूप से बंट जाता है।

Image Source : Indiatv

अगर स्टूल में होल न हो तो किसी शख्स के बैठने से स्टूल टूटने का खतरा भी रहता है।

Image Source : Indiatv

स्टूल एक ऐसी चीज है जो हर दुकान, घर आदि जगहों पर आसानी से देखने को मिल ही जाती है

Image Source : Indiatv

Next : देश में कुल कितने केंद्रीय विद्यालय हैं?