घर बैठे कैसे बनाएं QR बारकोड, जानें यहां

घर बैठे कैसे बनाएं QR बारकोड, जानें यहां

Image Source : Pixabay

बारकोड का यूज अब सामान्य हो गया है, शॉपिग से लेकर डेली नीड तक की खरीददारी में अब ये चलन में है।

Image Source : Pixabay

बारकोड दो तरह के होते हैं, एक साधारण बारकोड या 1 डी बारकोड और दूसरा QR बारकोड।

Image Source : Pexels

1 डी बारकोड में समानांतर रेखाएं होती हैं, जो किसी आइटम पर बना होता है जिसे स्केन करते ही उसकी सारी जानकारी फोन या कंप्यूटर पर आ जाती है।

Image Source : Pixabay

वहीं, QR बारकोड को चौकोर होता है, इसमें ज्यादा डेटा आता है। आज हम आपको बताएंगे कि QR कोड को घर बैठे कैसे बना सकते हैं।

Image Source : Pexels

आजकल ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन हैं जो आपको खुद का बारकोड क्रिएट करने की सुविधा देती हैं।

Image Source : File

आजकल ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन हैं जो आपको खुद का बारकोड क्रिएट करने की सुविधा देती हैं।

Image Source : pexels

आपको सबसे पहले अपने फोन पर OR बारकोड जेनरेटर एप को इंस्टाल करना है।

Image Source : Pixabay

इसके बाद ड्रॉपआउट मेन्यू में टेक्स्ट पर क्लिक करें और बारकोड टाइप को सेलेक्ट करें।

Image Source : Pixabay

इसके बाद आप URL, Text, फोन नंबर का ऑप्शन भर दें।

Image Source : Pixabay

इसके बाद अपने QR कोड के साइज को (स्माल,लार्ज, मीडियम) तो चुनें और सीधी तरफ जनरेट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Image Source : Pexels

इतना करने के बाद आपको QR बारकोड क्रिएट हो जाएगा।

Image Source : Pexels

Next : Google में ये शब्द ढूंढना है गुनाह, सर्च किया तो जाओगे जेल!