बोर्ड एग्जाम में अपनाएं ये 5 टिप्स, होगी छप्परफाड़ नंबरों की बरसात

बोर्ड एग्जाम में अपनाएं ये 5 टिप्स, होगी छप्परफाड़ नंबरों की बरसात

Image Source : Freepik

सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, यूपी, बिहार समेत कई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी 2024 में शुरू हो रही हैं।

Image Source : Freepik

ज्यादातर बोर्ड भी अपनी डेटशीट जारी कर चुके हैं। ऐसें में छात्रों पर प्रेशर बढ़ गया है, इसलिए हम यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं..

Image Source : freepik

1. एग्जाम से पहले जो भी कोंचिग या स्कूल क्लास चल रहीं हैं उसे मिस न करें, ये अहम होता है।

Image Source : freepik

2. पढ़ाई करते समय अगर किसी तरह का डाउट है तो अपने टीचर या साथी से डिस्कस कर लें।

Image Source : freepik

3. ऐसे समय पर ग्रुप स्टडी भी काफी फायदेमंद साबित होती है. 2-4 लोगों का ग्रुप बनाकर पढ़ाई करें।

Image Source : freepik

4. रिवीजन के आखिरी दिनों में अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस को समझें।

Image Source : freepik

5. खुद की तैयारी समझने के लिए टेस्ट सीरीज और पिछले सालों के प्रश्न पत्र सॉल्व कर सकते हैं

Image Source : freepik

6. अब नए टॉपिक न पढ़ें और न ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ जेईई व नीट परीक्षा आदि की तैयारी करें।

Image Source : freepik

7. क्लास में होने वाले हर डिस्कशन और टेस्ट में भाग लें।

Image Source : Freepik

8. रिवीजन करने के लिए फ्लैश कार्ड तैयार कर लें और शॉर्ट नोट्स भी पढ़ते रहें।

Image Source : Freepik

Next : अगर UP Board Exams 2024 में करना है टॉप, तो अपनाएं ये टिप्स