कैसे बनता है लोकसभा पास, क्या है पूरी प्रक्रिया

कैसे बनता है लोकसभा पास, क्या है पूरी प्रक्रिया

Image Source : PTI

संसद में पूरी कार्यवाही कैसे होती है, कैसे काम होता है, इसको जानने की इच्छा आपके मन में भी होती ही होगी।

Image Source : PTI

लेकिन वहां कैसे पहुंचा जाए, इस बात को लेकर भी एक प्रश्न खड़ा होता है। आज हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे।

Image Source : PTI

दरअसल, संसद में जाने के लिए एक पास बनवाना पड़ता है, जिसके बाद आप संसद में जाकर लोकसभा की कार्यवाही को लाइव देख सकते हैं।

Image Source : PTI

पास को बनवाने के लिए एक फॉर्म भरना होता है। फॉर्म CPIC, लोकसभा के रिसेप्शन ऑफिस या लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट www.parliamentofindia.nic.in से लिया जा सकता है।

Image Source : PTI

इसके बाद आवेदक को अपना नाम, पिता का नाम, आयु, प्रोफेशन, एड्रेस आदि डिटेल्स भरनी पड़ती हैं।

Image Source : PTI

आवेदक द्वारा फॉर्म भरने के बाद उसे एक सांसद से वेरिफाई कराना पड़ता है यानी फॉर्म पर किसी सांसद के साइन और मोहर होनी चाहिए।

Image Source : PTI

जानकारी दे दें कि आप अपने स्थानीय सांसद से फॉर्म को वेरिफाई(साइन) करवा सकते हैं।

Image Source : File

जानकारी दे दें कि पास में टाइम दिया गया होता है कि आप कितनी देर तक कार्यवाही देख सकते हैं।

Image Source : PTI

बता दें कि 10 साल के कम उम्र वाले बच्चों को इसके लिए परमिशन नहीं दी जाती है।

Image Source : PTI

Next : कितनी अमीर हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी?