कितना हो JEE Main का कटऑफ कि मिल सके सरकारी कॉलेज

कितना हो JEE Main का कटऑफ कि मिल सके सरकारी कॉलेज

Image Source : File

JEE Main के एग्जाम नजदीक आ रहे हैं ऐसे में छात्रों के दिल की धड़कन भी तेज हो गई है। बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 के एग्जाम 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होनी है।

Image Source : File

बता दें कि जेईई मेन देश की सबसे कठिन परीक्षा है। ऐसे में छात्रों की तैयारी भी जोरों पर है।

Image Source : File

तैयारी के दौरान छात्रों को JEE Main का कटऑफ को ध्यान में रखना चाहिए।

Image Source : File

कटऑफ में ध्यान में रखकर तैयारी करते हैं तो आपको सरकार कॉलेज मिल सकता है।

Image Source : File

आइए जानते हैं कि कितना होना चाहिए कटऑफ...

Image Source : File

एक्सपर्ट का मानना है कि जेईई मेन के कटऑफ इस बार 2023 के कटऑफ के करीब-करीब समान होंगे।

Image Source : File

ऐसे में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 2023 में 90.77% नंबर मिले थे तो छात्रों को अब 91+ प्रतिशत कम से कम नंबर लाने होंगे।

Image Source : File

EWS और ओबीसी की बात करें तो ये क्रमश: 75.62,73.61 फीसदी थे, इस कारण छात्रों को अब 76+ और 74+ नंबर लाने होंगे।

Image Source : File

Next : MBBS करने के लिए ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज